सेक्टर 25 स्थित विक्टोरा इंडस्ट्रीज में अयोध्या जी से आये मण्डली द्वारा श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ. विक्टोरा मैनेजिंग डायरेक्टर एस एस बांगा कंपनी के सभी कर्मचारिओं के साथ दीप प्रज्वालित कर पाठ का शुभारंभ करवाया. श्री बांगा ने बताया की प्रतिवर्ष साल की विदाई सभी प्लांटों में इस प्रकार के धार्मिक आयोजन के साथ किया जाता है. इसबार भी वर्ष 2022 कि विदाई सुंदरकांड पाठ कर किया जा रहा है. सुंदरकांड के पाठ से व्यक्ति को मानसिक शक्ति…
सुंदरकांड पाठ से व्यक्ति को मानसिक शक्ति प्राप्त होती है : एस एस बांगा
