रक्त की जरुरत कम पड़े इसलिए हेलमेट दे कर कर रहे जागरूक : एस एस बांगा रक्त एकत्रित कर जरुरतमंदो तक रक्त उपलब्ध करवाने के प्रयास ए डी सिनीयर सेकेंडरी स्कूल डबुआ कॉलोनी में शिविर का आयोजन रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट ने एकत्रित किया 45 यूनिट रक्त थैलीसीमिया, बड़े सर्जरी जैसे जरुरतमंदो के अलावा सड़क दुर्घटना से पीड़ित लोगो को भी रक्त की जरुरत होती है जिसे कम करने का प्रयास किया जा रहा है, दोपहिया वाहन से चलते समय…
रक्त की जरुरत कम पड़े इसलिए हेलमेट दे कर कर रहे जागरूक : एस एस बांगा
