27 मई 2023
- रक्त एकत्रित कर जरुरतमंदो तक रक्त उपलब्ध करवाने का प्रयास
- रक्त वीरों को हेलमेट देकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति कर रहे जागरूक
- राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 55 में शिविर का आयोजन
- रक्तदान शिविर में 80 यूनिट रक्त एकत्रित
- हेलमेट खुद के साथ साथ अपने ऊपर आश्रित लोगो की भी सुरक्षा का ध्यान रखता है : बिजेन्दर सौरोत
- पुलिस के चालान से ज्यादा मंहगी अपनी जान है, इसलिए हेलमेट लगाना जरुरी : सतेंदर सौरोत
रक्तदाता रक्तदान कर के थैलीसीमिया जैसे जरुरतमंदो की चिंता कर रहे है साथ रक्तदाता की चिंता हेलमेट दे कर लोगो को जागरूक करने का का प्रयास किया जा रहा है | हेलमेट नहीं लगाने से दुर्घटना में जान जाने तक की नौबत आ जाती है और उस समय जान बचाने के लिए रक्त की जरुरत होती है, ऐसे में हेलमेट की वजह से रक्त के जरुरत को भी कम किया जा सकता है, उक्त बाते शिविर के मुख्य अतिथि एस एस बांगा ने रक्तवीरो को जागरूक करते हुए कहा | सेक्टर 55 स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति सिनीयर सेकेंडरी स्कूल में विक्टोरा इंडस्ट्रीज द्वारा चलाये जा रहे रक्तदान व् सड़क सुरक्षा मेगा ड्राइव के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रेडक्रॉस के सचिव बिजेंद्र सोरोत रक्तवीरो को हेलमेट दे कर सम्मान करने के साथ साथ सभी को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के प्रयास को भी सराहा और सभी से अपील कि की जब आप दुपहिया वाहन से चले हेलमेट जरूर लगाए इससे सिर्फ आपकी ही नहीं आपके ऊपर आश्रित लोगो की भी सुरक्षा होती है | उन्होंने रोटरी क्लब ईस्ट और स्कूल प्रबंधन को शिविर के माध्यम से रक्तदान के प्रति जागरूक करने के साथ साथ रक्त एकत्रित कर जरुरतमंदो तक रक्त उपलब्ध करवाने के प्रयास को भी सराहा |
बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे सेक्टर 55 गुरुद्वारा श्री सिंह सभा के प्रधान सरदार सरबजीत सिंह ने रक्तदान कर रहे सभी रक्तवीरो को प्रोत्साहित किया | सरबजीत सिंह ने सड़क दुर्घटना से होने वाली जान की क्षति को कम करने के प्रयास को ध्यान में रख एस एस बांगा जी के प्रयास को महत्तापूर्ण बताते हुए सभी से अपील किया की, लोगो को अपने जान जाने से डरने की जरुरत है क्योंकि दुपहिया वाहन से होने वाली दुर्घटना में सबसे ज्यादा मृत्यु हेलमेट नहीं लगाने की वजह से होती है |
स्कूल के प्रधानाचार्य सतेंदर सौरोत ने अपने अध्यापको के साथ रक्तदान कर सभी को प्रोत्साहित किया साथ ही बांगा जी द्वारा चलाये जा रहे अभियान की सराहना करते हुए कहा की अनोखे प्रयास से निश्चित तौर पर हेलमेट के प्रति लोग जागरूक होंगे | उन्होंने ने सभी सहयोगियों और रक्तवीरो का धन्यवाद किया | इस मौके पर बतौर सहयोगी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख सरोज कुमार, जिला संयोजिका गायत्री राठौर, सोशल मीडिया प्रान्त संयोजक रवि पांडेय, एस ऍफ़ डी प्रान्त संयोजक दीपक, नगर मंत्री रमन अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे | साथ ही व् गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा सेक्टर 55 से गुरमीत सिंह, कुलदीप सिंह, महेश मिगलानी, नन्दलाल वर्मा, ओमबीर व् विद्यालय से मुकेश कुमार, विजेंदर सिंह, कुलदीप सिंह, मनीष कुमार, बृजेश कुमार, वशिम अहमद, अरविंद अग्रवाल, नंदकिशोर, सुनीत कुमार,पंकज, दीपक वशिष्ठ, मनोज कुमार,ज्योति सोरोत, मधुलता,बबिता,कविता यादव, रेनू कुमारी,सोनिका सरोहा,मीरा गौतम,अर्चना डागर और रचना शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे है |
रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट ने एकत्रित किया 80 यूनिट रक्त
रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट द्वारा 80 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया इस मौके पर क्लब अध्यक्ष कुलबीर सचदेवा
एचएल भूटानी डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ब्लड डोनेशन, रोटरी ईस्ट कोर्डिनेटर सचिन माण्डोतिया आदि लोग उपस्थित रहे |