विक्टोरा रक्तवीरो के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

फरीदाबाद

  • रक्तदान शिविर ड्राइव में भाग ले रहे रक्तवीरो का किया गया स्वास्थ्य जांच
  • रक्तवीरो के साथ साथ सैंकड़ों कर्मचारियों का किया गया हेल्थ चेकअप
  • दैनिक दिनचर्या का ध्यान रख कर बीमारीओं से बचा जा सकता है
  • डॉ पलजोर ने स्ट्रेस को मैनेज करने के टिप्स दिए
  • अमृता हॉस्पिटल के डॉक्टर टीम ने किया हेल्थ चेकउप

सेक्टर 58 स्थित विक्टोरा इंडस्ट्रीज द्वारा चलाये जा रहे रक्तदान ड्राइव में बाग़ लेने वालो के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर व हेल्थ अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में अमृता हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर एच पि पलजोर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुये | शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ एच पि पलजोर, विक्टोरा ग्रुप के चेयरमैन जी एस बांगा जी, एम डी एस एस बांगा जी, डायरेक्टर संजीत बांगा और श्रीमती डेजी जी ने दिप प्रज्वल्लित कर किया |

डॉ एच पि पलजोर अपने डॉक्टर टीम के साथ कपंनी के एम डी एस एस बांगा जी का हेल्थ चेक करने के साथ आरम्भ करते हुए सैंकड़ों कर्मचारियों का हेल्थ चेकअप किया और उन्हें हेल्थ टिप्स की जानकारी भी दी। शिविर के दौरान डॉक्टर ने बताया कि किस प्रकार से काम के करते हुए अपने दैनिक दिनचर्या का ध्यान रख कर विभिन्न प्रकार के बीमारीओं से बचा जा सकता है । डॉ पलजोर ने स्ट्रेस को मैनेज करने के टिप्स देते हुए बताया की अपने काम को व्यवस्थित, सयमित और नियमित रूप से निष्पादन कर काफी हद तक स्ट्रेस से बचा जा सकता है क्योंकि स्ट्रेस अनेक बिमारियों का कारण भी हो सकता है |

विक्टोरा के मैनेजिंग डायरेक्टर एस एस बांगा जी बताया की विक्टोरा अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहता है और इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी में नियमित रूप से हेल्थ चेकउप कैंप का आयोजन किया जाता है | बांगा जी ने बताया की विक्टोरा द्वारा रक्तदान और रोड सेफ्टी मेगा ड्राइव भी चलाया जा रहा है जिसके तहत वभिन्न जगहों पर रक्तदान शिविर के साथ साथ रोड सेफ्टी के प्रति लोगो को जागरूक किया जा रहा है, साथ ही रक्तदान करने वालो को खुद की सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें हेलमेट उपहार स्वरुप दिया जा रहा है | आज आयोजित विशेष स्वस्थ जांच शिविर का उदेश्य जिन्होंने रक्तदान किया है उनके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए उनके स्वास्थ्य की जांच करवाई गयी | बांगा जी ने बताया की विक्टोरा द्वारा ए सी नगर RWA के साथ रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट के सहयोग से अमरनाथ पब्लिक स्कूल में 30 अप्रैल रविवार को शिविर का आयोजन किया जायेगा, विक्टोरा रक्तवीर (रक्तदान करने वाले ) को उपहार स्वरुप हेलमेट दिया जायेगा

शिविर में हॉस्पिटल से वरिष्ठ डॉक्टर की टीम की मदद से सभी का हेल्थ चेक करवाया जाता है और साथ ही जरुरत पड़ने अच्छे डॉक्टर से कम से कम खर्चे पर उनका उचित इलाज भी करवाया जाता है | अमृता हॉस्पिटल से डॉ एच पि पलजोर सीनियर कंसलटेंट इंटरनल मेडिसिन, डॉ अब्रोल हक सीनियर रेजिडेंट इंटरनल मेडिसिन, आदित्य, साहिल, सरवजोत, नयनतारा टीम ने सभी का हेल्थ चेकउप किया | इस मौके पर सतीश शर्मा, विशाल माहेश्वरी, विनय कुमार, दीपक सिन्हा, नवीन अरोड़ा, दीपक सिन्हा, एन के मंगला, धर्मेंद्र कुमार, मनोज गुप्ता, अन्या, अंकिता, यसमून, लवली, वासु आदि मौजूद रहे |

Write a comment