श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर से आरंभ होकर गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ किला ग्वालियर जाने वाली दूसरी पैदल शब्द चौकी यात्रा 9 सितंबर को फरीदाबाद पहुंची। विक्टोरा इंडस्ट्रीज की निदेशक मीनू बांगा जी ने बताया की 23 अगस्त को अमृतसर से आरम्भ हुई यात्रा 23 सितम्बर को ग्वालियर पहुंचेगी। मीनू बांगा जी ने बताया की बंदी छोड़ दिवस को समर्पित बाबा बुड्ढा साहिब जी द्वारा आरम्भ की गयी शब्द चौकी की परम्परा की याद में दूसरी पैदल शब्द चौकी यात्रा है | विक्टोरा इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर सत्येंद्र सिंह बांगा जी ने बताया कि रात्रि विश्राम के बाद 10 सितंबर को सुबह 3:00 बजे सेक्टर 15 गुरुद्वारा से दूसरी पैदल शब्द चौकी यात्रा ग्वालियर के लिए प्रस्थान कर गयी। फरीदाबाद से ग्वालियर के रास्ते सेक्टर 58 में विक्टोरा परिवार द्वारा सतकार की व्यवस्था की गयी |
सबसे पहले बांगा परिवार द्वारा शब्द कीर्तन किया गया, भोग लगाया गया और सभी पैदल जत्था यात्रियों का फूल माला पहना कर व् अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया | सभी यात्रियों को विक्टोरा परिवार के सदस्यों ने बिठा कर हलवा, पकौड़ा, गरम व् ठंडा दूध से नास्ता करवाया गया और अंत में बांगा परिवार सहित सभी सदस्यों से आशीर्वाद लेते हुए गंतव्य की ओर विदा किया गया |
इस मौके पर सतबीर सिंह बांगा जी, दमन बांगा जी, संजीत जी, संतोख जी, श्वेता वशिष्ठ, सचिन बंसल, जी के चौहान, राहुल मंगल, पवन तिवारी, पारस गुलाटी, वेद प्रकाश, परमवीर, अंकिता, अनिल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे |